चलानिया भैंरूनाथ मंदिर की पहाड़ी पर मिली अज्ञात युवक की लाश, फैली सनसनी

By :  prem kumar
Update: 2024-12-29 10:35 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना इलाके में चलानिया भैंरूजी मंदिर के पास पहाड़ी पर रविवार सुबह एक अज्ञात युवक की लाश पाई गई। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान अभी नहीं हो पाई। शव शाहपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।

सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बीएचएन को बताया कि रविवार सुबह ग्रामीणों ने चलानिया भैंरूनाथ मंदिर के पास पहाड़ी पर एक युवक की लाश पड़ी देखी। यह खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गये। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर लाश को कब्जे में लिया। मौजूद लोगों की मदद से पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की। पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय अज्ञात युवक का रंग सांवला, चेहरे पर छोटी दाढ़ी और सिर पर छोटे बाल हैं। उसका कद करीब साढ़े पांच फीट है। मृतक नीले रंग का लोवर और ग्रे कलर की शर्ट पहने है। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि संभवतया युवक की मौत रात में हुई। आशंका यह है कि शराब पीने के बाद युवक वहीं खुले में सो गया, जिसकी ठंड लगने से मौत हो गई। फिल्हाल पुलिस ने शव को शाहपुरा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण सामने आ पायेंगे। 

Similar News