बनेड़ा इलाके में चार हादसे, एक की मौत, तीन घायल
भीलवाड़ा बीएचएन। बनेड़ा थाना इलाके में घटित चार हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गये।
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि सरदार नगर क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार बबलू 25 पुत्र उदयराम गाडरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले बनेड़ा व बाद में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह उपरेड़ा-बामनिया सडक़ पर अचानक श्वान के सामने आने से बाइक टकरा गई। हादसे में सादास निवासी नारायण सिंह 55 पुत्र गुमान सिंह, जबकि कान्हा रिसोर्ट के पास दो वाहनों के टकराने से एक का चालक तथा एक राहगीर को किसी वाहन ने चपेट में ले लिया। तीनों घायलों को बनेड़ा एंबुलेंस के पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत नेे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेड़ा पहुंचाया। सभी घायलों को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया गया।