जिला निरस्त करने के विरोध में आधा दिन बंद रहा शाहपुरा, अब कल करेंगे धरना प्रदर्शन, निकालेंगे पैदल मार्च

By :  prem kumar
Update: 2024-12-29 10:57 GMT

शाहपुरा-पेसवानी. प्रदेश सरकार के शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में रविवार को शाहपुरा आधा दिन बंद रहाा। बंद का असर शहर में मिला-जुला दिखाई दिया। त्रिमूर्ति चैराहा और सदर बाजार पूरी तरह बंद रहे, जबकि बाहरी बस्तियों और कलिंजरीगेट चैराहे पर दुकानें और बाजार खुले रहे। बंद को देखते हुए शहर में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। दोपहर बाद बंद बाजार खोल दिये गये। अब सोमवार को संघर्ष समिति व कांग्रेस की ओर पैदल मार्च निकालकर ज्ञापन दिया जायेगा।

दरअसल, शनिवार को राज्य सरकार ने शाहपुरा जिले को समाप्त करने की घोषणा की थी, जिसके बाद स्थानीय निवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। शाहपुरा के लोग स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कल देर रात तक त्रिमुर्ति चैराहे पर बैठक कर बंद की रणनीति तैयार की थी। इसके चलते रविवार को शाहपुरा के बाजार नहीं खुले। यह बंद स्वैच्छिक बताया गया है। क्यूंकि संघर्ष समिति का कोई भी पदाधिकारी बंद कराने के लिए बाजार नहीं आया। दोपहर बाद बाजार खुल गये। ऐसे में अब सोमवार को संघर्ष समिति व कांग्रेसजन शाहपुरा में प्रदर्शन कर त्रिमूर्ति चौराहे से एसडीओ ऑफिस तक पैदल मार्च निकालेंगे और इसके बाद अपनी मांग को लेकर प्रशासन को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया जायेगा।

Similar News