गोपनीयता के नाम पर रोकी नहीं जा सकती सूचना: आरटीआई में सरकारी अधिकारियों की सैलरी की जानकारी देना अनिवार्य

Update: 2025-01-02 07:22 GMT

 गोपनीयता के तर्क पर  सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआई) में लोकसेवकों के वेतन की जानकारी  देने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने लोकसेवकों के वेतन की सूचना देने से इन्कार करने के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई में यह निर्णय दिया। हाई कोर्ट ने लोकसेवकों के वेतन की जानकारी सार्वजनिक महत्व की है, जिसे गोपनीय नहीं माना जा सकता।

सूचना आयोग और लोक सूचना अधिकारी ने भी इस सूचना को गोपनीय माना था। ऐसे में, एकल पीठ ने इन दोनों के पूर्व में जारी आदेश को भी निरस्त कर दिया। इसके साथ ही याचिकाकर्ता को एक माह में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

 

दरअसल, याचिकाकर्ता ने छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र में कार्यरत दो कर्मचारियों के वेतन भुगतान के संबंध में जानकारी मांगी थी। लोक सूचना अधिकारी ने जानकारी को निजी और तृतीय पक्ष की जानकारी बताते हुए इसे उपलब्ध कराने से इन्कार कर दिया था।

Similar News