सूरत: हवाई अड्डे पर जयपुर के जवान ने खुद को मारी गोली

Update: 2025-01-04 17:43 GMT

गुजरात के सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ जवान किशन सिंह ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। किशन सिंह के साथी उन्हें हॉस्पिटल ले गए, जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वे राजस्थान में जयपुर रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि 1 साल पहले ही उनकी शादी हुई थी।

किशन सिंह की पोस्टिंग 2022 में सूरत इंंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई थी। वे यहां सिक्योरिटी के इंचार्ज थे। शनिवार दोपहर में वे ड्यूटी पर आए, तब सामान्य लग रहे थे। साथी जवानों ने बताया कि इस दौरान उन्होंने बातचीत भी कि थी तो काफी सामान्य लग रहा था। ऐसा बिल्कुल भी नहीं था कि वे इस तरह का कदम उठा लेंगे।साथियों से बातचीत के बाद वे अचानक एयरपोर्ट के बाथरूम में गए और वहां खुद की गन से पेट में गोली मार ली। इधर, गोलियाें की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग घबरा गए। साथी सीआईएसएफ जवान बाथरूम की तरफ भागे,लेकिन दरवाजा बंद था।

Tags:    

Similar News