पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश
श्री गंगानगर सूरतगढ़ उपखंड के गांव बीरमाना में स्थित पीएनबी बैंक का एटीएम रविवार- सोमवार की मध्य रात्रि को बदमाश उखाड़ कर ले गए । वारदात एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वारदात रात करीब 2 से 2:30 बजे के बीच हुई। सूचना मिलने के बाद बैंक अधिकारी और राजियासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात का मुआयना किया। वहीं, घटना के बाद डीएसपी प्रतीक मील ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए समूचे बीकानेर संभाग में आधी रात को ही नाकाबंदी करवा दी थी। जिसके बाद से हाईवे और लिंक सड़क मार्गों पर पुलिस टीमों ने आने जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली।
सुरतगढ डीएसपी प्रतीक मील के मुताबिक घटना रात करीब 2 बजे के बाद घटित हुई है। करीब आधा दर्जन पिकअप सवार बदमाश गांव में बने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के आगे आकर रुके और आते ही पिकअप सवार लोगों ने बैंक के बाहर लगे सभी सीसीटीवी पर काले रंग से स्प्रे कर कैमरों के लेंस को ढक दिया। इसके बाद दो से तीन लोग लोहे की रॉड लेकर एटीएम कक्ष में घुसे और उसके हूटर की तारें काट दी, ताकि किसी तरह की आवाज ना हो। इस दौरान बदमाशों ने लोहे की रॉड से जोर जबरदस्ती कर एटीएम को उसके फाउंडेशन से हिला दिया। तत्पश्चात पिकअप जीप से ही टोचन के जरिये ATM मशीन को कक्ष बाहर खींच लिया और सभी ने मिलकर उसे पिकअप में रखते हुए फरार हो गए। वहीं, बैंक अधिकारियों के मुताबिक घटना के वक्त एटीएम में करीब 5 लाख रुपए का कैश पड़ा था, जिसे वे मशीन के साथ ही ले भागे। फिलहाल पुलिस नाकाबंदी व जांच पड़ताल करने के साथ ही एटीएम चोरों की तलाश में जुट गई है।
पूर्व में दो बार हो चुकी कोशिश
ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में भी दो बार इसी बैंक के एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया जा चुका है। दोनों बार में एक ही समय और एक ही घटना का तरीका है। इस मे चोर भी पूरी तरह से रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया है। घटना से पूर्व चोरों ने आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया और कैमरों की वायर काट दी। वही पुलिस द्वारा बैंक प्रबंधन को कई बार पाबन्द भी कर दिया गया लेकिन बैंक प्रबंधन ने ना ही कोई गार्ड लगाया और ना ही कोई सुरक्षा के इन्तजाम किए।
एटीएम का मिला कवर, ले गए कैश
वहीं घटना की गम्भीरता को देखते हुए एसपी गौरव यादव के निर्देशन में पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी और पुलिस की टीमें चोरों की तलाश में लगा दी जिसके बाद पुलिस की टीमों ने तलाशी ली तो एटीएम का कवर 465 हैड के नजदीक मिल गया जिसमें चोरों ने गैस कटर से काटकर कैश ट्रे तो ले गए और कवर को सुनसान इलाके में फेंक गए।