मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत, दो साल के बेटे की मां थी

By :  prem kumar
Update: 2025-01-16 13:16 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा-चित्तौडग़ढ़ रेल मार्ग स्थित गेणोली रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार दोपहर मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा।

मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि कुम्हारों का झोंपड़ा निवासी पूजा 22 पत्नी रमेश गुर्जर गुरुवार दोपहर 3.45 बजे गेणोली रेलवे स्टेशन के नजदीक कोटा से चित्तौडग़ढ़ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई। हादसे में पूजा की मौत मौके पर ही हो गई। मालगाड़ी के लोको पायलेट ने स्टेशन मास्टर के जरिये मांडलगढ़ पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह होगा। पूजा दो साल के बेटे की मां थी। पुलिस ने मृतका के पीहर मंगरोप में परिजनों को सूचना दी है। पुलिस ने यह भी बताया कि मृतका का पति रमेश ट्रेलर चालक है, जो आज ट्रेलर लेकर निम्बाहेड़ा गया हुआ है। 

Similar News