सुभाष नगर थाना पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा, दो गिरफ्तार, एक की तलाश
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर की आरसी व्यास कॉलोनी स्थित एक मकान में हुई नकबजनी का सुभाष नगर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई को थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार आरसी व्यास कॉलोनी निवासी जानकी लाल पुत्र भूरालाल सुवालका ने 3 जनवरी 25 को सुभाष नगर थाने में रिपोर्ट दी कि उनके मकान से चोर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गए ।इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच कालूराम माली के जिम्मे की। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन के निर्देशन और डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई के सुपरविजन और थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के नेतृत्व में टीम टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास से सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके चलते पुलिस को सफलता लगी और तीन में से दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में फूलिया रोड कनेछन कला निवासी कमलेश 33 पुत्र किशन लाल बेरवा और बावलों का खेड़ा गुलाबपुरा निवासी शंकर उर्फ फाटियों पुत्र जगदीश बागरिया शामिल है। इन दोनों ने पुलिस पूछताछ में अपने तीसरे साथी सत्यनारायण उर्फ सतू पुत्र किशन बेरवा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस को सत्यनारायण की तलाश है। पुलिस ने बताया कि आरोपित कमलेश के खिलाफ जयपुर के मानसरोवर, वैशाली नगर , करणी विहार पश्चिम, मुहाना जयपुर दक्षिण और मानसरोवर में पूर्व में पांच केस दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन चल रहे है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ सहायक उप निरीक्षक कालूराम कांस्टेबल सोनू जीनगर विशेष योगदान और रतनलाल विशेष योगदान, कांस्टेबल हनुमान, धीरज और शंभू शामिल थे।