मोखमपुरा से चुराई पिकअप जावद के जंगल से की बरामद, एक आरोपित गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-01-16 15:39 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मोखमपुरा से चोरी गई पिकअप प्रताप नगर पुलिस ने बरामद कर ली। इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, मोखमपुरा निवासी छोटु लाल पुत्र लक्ष्मण जाट ने 15 जनवरी को प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी पिकअप रात्रि में मोखमपुरा में नहर के पास स्थित कार्यालय के बाहर खड़ी थी, जिसे रात डेढ़ बजे चोर चुरा ले गये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। सीसी टीवी फुटेज खंगालते हुये पुलिस टीम हमीरगढ, गंगरार, चितोडगढ, निम्बाहेडा पहुंची। इस दौरान मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि आरोपित पवन वैष्णव पिकअप लेकर घूम रहा है, जो जावद, एमपी की ओर गया है। पुलिस टीम वाहन का खरीदार बनकर तलाश करती हुई जावद के आगे जंगल में पहुंची, जहां एक व्यक्ति पिकअप लिये खड़ा था। खरदार बनकर पहुंची पुलिस टीम ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को पवन वैष्णव बताया। उसने उक्त वाहन 70 हजार रुपये में खरीदना बताया। पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि नितिन गर्ग ने भी एक बोलेरो वाहन भीलवाडा से चुराया जो उसी के पास हैं। नितिन गर्ग की तलाश जारी हैं। पुलिस ने मांगरोल हाल हाउसिंग बोर्ड निम्बाहेड़ा निवासी पवन पुत्र हीरालाल वैष्णव को गिरफ्तार कर पिकअप बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि पवन वैष्णव के विरूद्ध पूर्व में जावद (एमपी.) मे एनडीपीएस एक्ट एवं निम्बाहेडा सदर मे कार चोरी का प्रकरण पहले से दर्ज हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ एएसआई ऐजाजुद्दीन, कांस्टेबल नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, मुकेश शामिल थे।  

Similar News