सड़क हादसे में एक. अचानक तबीयत बिगड़ने से दो की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-16 17:56 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। गुरुवार को एक व्यक्ति की सड़क हादसे में, जबकि दो अन्य की अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाये गये है।

अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार जिले के मंडल थाना क्षेत्र में सूरज चौराहे के नजदीक मोटरसाइकिल सवार जगापूरा, रायपुर निवासी रेखा लाल 55 पुत्र महाराम गुर्जर को वाहन ने मार दी। इस हादसे मे रेखा लाल की मौत हो गई।

इसी तरह शहर के नागोरी गार्डन क्षेत्र में स्थित आगरा चाट शॉप के नजदीक टेंपो की सफाई कर रहे ज्ञानगढ़ निवासी कन्हैया लाल 45 पुत्र मांगीलाल सेन कि अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तीसरी घटना बीगोद थाना क्षेत्र से सामने आई है चौकी से उन्होंने बताया कि काली खोल निवासी प्रताप 60 पुत्र जीता रेगर की खेत पर अचानक तबियत बिगड़ गई । प्रताप को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। संबंधित थानों की पुलिस इन तीनों मौतो को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

Similar News