दो सडक़ हादसे, दो की मौत, ससुराल जा रहा था युवक
भीलवाड़ा बीएचएन। पंडेर और पुर थाना इलाकों में घटित दो सडक़ हादसों में एक युवक व बुजुर्ग की मौत हो गई। युवक, अपने गांव से ससुराल जाते समय हादसे का शिकार हुआ।
पंडेर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि बूंदी जिले के खजूरनला निवासी रामनरेश 31 पुत्र प्रहलाद मीणा बीती रात बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल जहाजपुर जा रहा था। बिहाड़ा चौराहे के नजदीक उसे वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में रामनरेश की मौत मौके पर ही हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल स्थित मोर्चरी भिजवा दिया, जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया।
इसी तरह एक अन्य हादसा पुर थाना सर्किल में हुआ। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, पुर थाना इलाके में गठिलाखेड़ा के आस-पास सोमवार को घटित सडक़ हादसे में कुंवारिया थाना क्षेत्र के गरतवास निवासी भंवरदास 70 पुत्र चतुर्भुज वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गया। वैष्णव को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।