कार की टक्कर से मोपेड़ सवार बुजुर्ग की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-01-20 17:57 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पुर थाना इलाके में सोमवार रात कार की टक्कर से मोपेड सवार बुजुर्ग की मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, उप नगर पुर निवासी सोहन लाल 71 पुत्र कजोड़ आचार्य सोमवार रात टीवीएस मोपेड से कहीं जा रहे थे। इस बीच, हाथीभाटा आश्रम के पास एक ईको कार ने आचार्य को टक्कर मार दी। हादसे में आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने आचार्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह होगा। 

Similar News