होटल चेक करने गई पुलिस को देख भागा व्यक्ति, पीछा कर पकड़ा तो मिला गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने सोमवार शाम 4 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बड़लियास पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापति के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार शाम को हाइवे पर स्थित होटल चेक कर रही थी। इस दौरान पुलिस को देखकर एक व्यक्ति होटल से निकल कर भागने लगा, जिसके हाथ में प्लास्टिक का कट्टा था। पुलिस ने शंका के आधार पर उसे पीछा कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को डेलाणा निवासी गोपाल पुत्र लादूलाल जाट बताया। कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें गांजा मिला, जिसका वजन करवाने पर 4 किलो 600 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गांजा बरामद कर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है, जिसकी अग्रिम जांच बीगोद थाना प्रभारी को सौंपी गई है। थाना प्रभारी के साथ इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कांस्टेबल शैतान सिंह, विनोद कुमार, मुकेश कुमार, रजनीश शामिल थे।