सपा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By :  prem kumar
Update: 2025-01-20 14:41 GMT

UPअमरोहा जिले के थाना रहरा इलाके में सपा नेता इशरत अली की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए। हत्या के पीछे चुनावी रंजिश की बात सामने आई है। मृतक के परिजनों कि तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

एसपी अमित कुमार आनंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, मृतक के परिजनों ने पूछताछ में कुछ नाम पुलिस को बताए हैं। बताया गया है कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश से जुड़ा है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। बता दें कि धनोरा निवासी मृतक के भांजे की पत्नी नीतू कुछ ही दिन पहले उप चुनाव के बाद ग्राम प्रधान के पद पर तैनात हुई थी।

Similar News