इको कार ट्रक में टक्कर, एक की मौत एक घायल

By :  prem kumar
Update: 2025-01-20 18:23 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मांडल पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार रात नानकपुरा चौकी क्षेत्र में कंचन फैक्ट्री के नजदीक हुआ। पुलिस ने बताया कि एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया, जबकि शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक का नाम रामचंद्र 48 बताया जा रहा है। वही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को चौकी पर खड़ा करवा दिया। पुलिस हादसे के कारणो की जांच कर रही है।

Similar News