होटल संचालक की आंखों में मिर्च झौंक कर की लूट, चाकू मारा, पीछा करने पर बाइक सहित जेल में जा घुसे बदमाश, पुलिस छान रही है जेल का चप्पा-चप्पा
भीलवाड़ा सम्पत माली । अजमेर रोड पर जौधड़ास चौराहे के नजदीक एक होटल संचालक को सोमवार रात बाइक से आये दो बदमाशों ने आंखों में मिर्च झौंककर मांदलिया लूट लिया और विरोध करने पर चाकू से हमला कर बदमाश बाइक से भाग छूटे, जिनका लोगों ने पीछा किया तो वे बाइक सहित जिला जेल में घुस गये। सूचना पर डीएसपी सहित दो थानों की पुलिस अब जेल स्टॉफ की मदद से जेल परिसर का चप्पा-चप्पा छान रहे हैं, फिल्हाल न तो बदमाश मिले और न ही बाइक।
मिली जानकारी के अनुसार, मालोला चौराहा क्षेत्र निवासी मांगीलाल गुर्जर जौधड़ास चौराहा क्षेत्र में चाय की होटल चलाते हैं। गुर्जर सोमवार रात होटल पर ही थे। इसी दौरान टीवीएस बाइक से दो बदमाश होटल पर पहुंचे। दोनों नकाबपोश थे और शराब पीये हुये थे। इन बदमाशों ने मांगीलाल से तानसेन गुटखा लिया, जिसके पैसे भी उन्हें दे दिये। इसके बाद इन बदमाशों ने मांगीलाल के गले में पहने मांदलिया पर झपट्टा मारा। इसके बाद चाकू से हमला किया। मांगीलाल ने चाकू पकड़ लिया, जिससे उसकी अंगुलियां जख्मी हो गई। इसी दौरान मांगीलाल का पड़ौसी वहां आया तो उसे भी बदमाशों ने चाकू दिखाया। इसके बाद कुछ लोगों ने भागते बदमाशों का पीछा किया। अजमेर चौराहा से परशुराम सर्किल होते हुये दोनों बदमाश बाइक सहित जेल में जा घुसे।
पीछा कर रहे लोगों ने वारदात की जानकारी जेल स्टॉफ को दी। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलवा लिया गया। डीएसपी सिटी मनीष बडग़ुर्जर, कोतवाली व सुभाषनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीडि़त भी जेल आ गया, जिसे बाद में केस दर्ज करवाने सदर थाना भिजवा दिया गया। उधर, डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम, जेल स्टॉफ के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गई। यह टीम जेल का चप्पा चप्पा छान रही है। पुलिस का कहना है कि अभी न तो बदमाशों और न ही बाइक का पता चला है। फिल्हाल तलाश जारी है। उधर, पीडि़त मांगीलाल ने बताया कि उसके मांदलियों के साथ चार सोने के मोती थे, जो गायब हैं।