यूपी में हो रहा एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण', सीएम योगी से शिकायत के बाद एक्शन; खुद गिराई चहारदीवारी

Update: 2025-01-26 03:13 GMT

कुशीनगर। हाटा में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई मदनी मस्जिद के एक हिस्से को निर्माण समिति के पक्षकारों ने शनिवार को स्वयं ही बुलडोजर लगाकर गिरवा दिया। मस्जिद निर्माण में खर्च हो रहे धन तथा आय-व्यय का स्पष्ट ब्योरा न दे पाने के आरोप में निर्माण समिति के तीन पक्षकारों समेत अन्य पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

धवस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान तनाव को देखते हुए प्रशासनिक टीम के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। करमहा तिराहा के समीप 2002 से बन रही चार मंजिला मदनी मस्जिद के निर्माण का मामला 17 दिसंबर 2024 को चर्चा में आया।

भाजपा नेता ने सीएम योगी से की थी शिकायत

हिंदूवादी भाजपा नेता रामबचन सिंह ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा कर हाटा में एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। पैमाइश में छह डिसमिल सरकारी भूमि पर कब्जे की जानकारी हुई। प्रशासन ने काम रुकवाकर शासन में रिपोर्ट भेज दी। नगरपालिका ने भी नक्शा तलब किया, जिसे सात दिन पूर्व पक्षकारों ने प्रस्तुत किया।

Similar News