विदाई समारोह के दौरान स्कूल में अचानक गश खाकर गिरा छात्र, फिर नहीं उठा, हुई मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा के आमलीकलां स्कूल में 11 वीं कक्षा का एक छात्र शुक्रवार को छात्रों के विदाई समारोह के दौरान अचानक गश खाकर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों व ग्रामीणों में शोक छा गया। अचानक छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने छात्र के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। ऐसे में मौत के कारण सामने नहीं आये हैं।
शाहपुरा थाने के दीवान टोडरमल ने बताया कि आमली कलां के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 12 वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह चल रहा था। इस दौरान इसी स्कूल का 11 वीं कक्षा का छात्र तेजपाल 16 पुत्र प्रभुलाल माली अचानक गश खाकर गिर गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्कूल टीचर तेजपाल को निजी वाहन से शाहपुरा अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर्स ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत की खबर स्कूल स्टॉफ व छात्रों को मिली तो उनमें शोक छा गया। वहीं परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया । ऐसे में पुलिस ने छात्र का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि छात्र की मौत का कारण साइलेंट अटैक भी हो सकता है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।