काले शीशे वाली कार से अफीम व डोडा-चूरा जब्त, एक गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-02-21 15:06 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल पुलिस ने काले शीशे लगी कार से अफीम व डोडा-चूरा जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

मांडल पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के आदेश से चलाये जा रहे मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम अभियान के तहत शुक्रवार को मांडल थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद बिना नंबरी स्वीफ्ट कार , जिसके शीशे काले हैं और पीछे के कांच पर एचबीएस और नंबर प्लेट पर गुर्जर लिखा है, उसमें बदमाश या कोई संदिग्ध वस्तु हो सकती है। सूचना पर पुलिस ने मांडल चौकी के सामने नाकाबंदी कर उक्त कार को रुकवाया। चेक करने पर कार में चालक हीराजी का खेड़ा निवासी जगदीश लाल 25 पुत्र धन्नालाल गुर्जर मिला, जिसके कब्जे से स्टील की डिब्बी में भरी डिब्बी सहित 16 ग्राम अफीम और कार के डेशबोर्ड से एक पालीथीन में 206 ग्राम डोडा चूरा मिला। पुलिस ने अफीम व डोडा-चूरा सहित कार जब्त कर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।  

Similar News