ससुराल से लौटते समय युवक ने रास्ते में खा लिया विषाक्त, बिगड़ी हालत
भीलवाड़ा बीएचएन। ससुराल से अपने गांव लौटने के दौरान एक युवक ने बीच राह में कारोई के नजदीक विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। युवक को हालत बिगडऩे से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कारोई थाने के दीवान केदार ने बताया कि खामोर निवासी नितेश 22 पुत्र मुकेश सरगरा अपनी पत्नी को लाने अपने परिजनों को बिना बताये ससुराल कपासन गया था। लेकिन ससुराल वालों ने पत्नी को नहीं भेजा। इसके चलते नितेश वहां से अपने गांव के लिए रवाना हो गया। कारोई पहुंंच कर उसने विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। इसके बाद वह अपने ननिहाल गुरलां गया, जहां उसने विषाक्त सेवन की जानकारी दी। इसके बाद नितेश को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर कारोई पुलिस अस्पताल गई और नितेश के बयान लिये। नितेश ने बताया कि वह अपने परिवारवालों को बिना बताये पत्नी को लेने ससुराल कपासन गया था। ससुराल वालों ने पत्नी को उसके साथ नहीं भेजा। नितेश ने पुलिस से कहा कि पत्नी को नहीं भेजने व पिता की डांट के डर से उसने यह कदम उठाया। हालांकि नितेश ने पुलिस से किसी तरह की पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया।