गारनेट के अवैध खनन के मामले में 5 गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने गारनेट के अवैध खनन मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोटड़ी पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के आदेश व डीएसपी कोटड़ी प्रमोद कुमार के निर्देशन व थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम ने दो फरवरी को आरपीएस प्रोबेशनर शिवा शर्मा की सूचना पर सरहद फतेहगढ़ सरसरी से अवैध खनन में प्रयुक्त दो जसेीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, 5 ट्रॉली व 5 सेपरेटर मशीन को जब्त किया था। इस मामले में वांछित आरोपित फतेहगढ़ निवासी राजेश कुमार 30 पुत्र रामेश्वरलाल जाट, जितेंद्र सिंह पुत्र रणजीतसिंह राजावत निवासी शिव गली बघेरा, केकड़ी, सुरेंद्र सिंह 38 पुत्र नाहरसिंह राजपूत पचनपुरा पीपलूंद, दूधालाल 30 पुत्र रघुनाथ गुर्जर निवासी सरसरी, रीठ व गुर्जर मोहल्ला सरसरी निवासी किशन 45 पुत्र देबीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।