बेवा महिला के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपित गिरफ्तार, राशि जप्त

By :  prem kumar
Update: 2025-02-24 17:47 GMT

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। एक बेवा महिला के साथ भूखंड का फर्जी विक्रय नामा तैयार कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोपित को भीमगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित से राशि भी जप्त की है।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि दादाबाड़ी निवासी सुनीता पत्नी घनश्याम कोली ने 12 जनवरी 2021 को थाने पर रिपोर्ट दी कि उसका पति संगम फैक्ट्री में कार्य करता था, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। सुनीता के पास पति की मृत्यु व बीमा फंड और अन्य बचत के रुपए थे। सुनीता किराए के मकान में बच्चों सहित रह रही थी ।उसे मकान की आवश्यकता थी। सुनीता ने आरोप लगाया कि रेखा साधु व उसकी मां दुर्गा उससे मिली और प्लॉट दिलाने का उसे आश्वासन दिया। सुनीता इन दोनों पर विश्वास कर भूखंड क्रय करने के लिए सहमत हो गई ।रेखा साधु ने भूखंड विक्रेता सांगानेर निवासी बीरमदेव पुत्र लाला तेली को बुलाया और विक्रय इकरार 24 अगस्त 2020 को परिवादिया सुनीता के पक्ष में₹600000 लेकर निष्पादित किया। साथ ही ₹6 लाख रुपए बाद में देने का इकरार भी कर दिया। रेखा साधु और उसकी माता दुर्गा ने सुनीता के साथ धोखाधड़ी करने की नीयत से जल्दी भुगतान करने के लिए उकसाया। सुनीता ने रेखा साधु के कहने पर 7 अक्टूबर 20 को भूखंड का विक्रय पत्र भंवरलाल पुत्र देव लाल रेगर निवासी इंदिरा कॉलोनी बेरा को लाकर विक्रय परिवादिया के पक्ष में लिखवा दिया। साथ ही भूखंड के असल दस्तावेज परिवादिया को दे दिए। रेखा साधु ने 24 अगस्त 2020 का विक्रय इकरार बिरम देव के द्वारा परिवादिया सुनीता के पक्ष में लिखा गया था, असल दस्तावेज रेखा साधु ने अपने पास ले लिये और कहा कि विक्रय इकरार की जगह विक्रय पत्र भंवरलाल के द्वारा आपके पक्ष में करवा दिया है । भंवरलाल का ही भूखंड है। इस बीच परिवार दिया के पिता का देहांत हो गया। इस कारण भूखंड का काम शुरू नहीं हो पाया । पिता के कामकाज से निपटने के बाद पैसे इकट्ठे कर आज से करीब 20 दिन पहले भूखंड पर गए और भूखंड की साफ सफाई करवाई तो उक्त भूकंप पर राम प्रसाद धोबी आया और भूखंड का अपने आप को मालिक कहने लगा। उसने भूखंड किसी को नहीं बैचने की बात भी कहीं। रामप्रसाद ने कागज भी नहीं बताये और परिवादिया को भूखंड से बाहर निकाल कर कब्जा करने पर आमादा हुआ। इस पर रेखा साधु व बीरमदेव से कहा तो उन्होंने भुखड़ का विवाद निपटाने और पैसे दिलवा देने की बात कही। परिवादिया का आरोप है कि रेखा साधु, बीरमदेव, राम प्रसाद, दुर्गा देवी ,भंवरलाल व जाकिर हुसैन ने आपस में षड्यंत्र रच कर परिवादिया से 12 लाख रुपए हड़प कर लिए। साथ ही भंवरलाल और बीरमदेव ने उक्त भूखंड को अपना बताते हुए बेचान किया। पुलिस ने सुनीता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की । पुलिस ने अनुसंधान के दौरान पाया कि करीब 5 साल पहले सुनीता पत्नी घनश्याम कोली ने बीरम तेली को ₹6 लख रुपए वह उसके अन्य साथी भंवरलाल रेगर आदि को ₹600000 दिये। पुलिस ने तफतीश के बाद इस मामले में सांगानेर निवासी बीरम तेली पुत्र स्वर्गीय लालाराम तेली को गिरफ्तार कर राशि बरामद की है।

Similar News