घर के बरामदे में सो रहे बुजुर्ग की मुरकियां झपट ले गया बदमाश

By :  prem kumar
Update: 2025-02-24 14:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में चोर-लुटेरों का उत्पात थमता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन चोरी व लूट की वारदातें हो रही है, लेकिन पुलिस इन पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। ऐसा ही एक मामला कुंवार गांव से सामने आया है, जहां एक बदमाश बुजुर्ग की सोने की मुरकियां छीन ले गया।

मिली जानकारी के अनुसार, कुंवार निवासी गणेश 60 पुत्र नंदा जाट बीती रात अपने घर के बरामदे में सो रहा था। देर रात एक बदमाश अंदर घुस आया। इस बदमाश ने गणेश के एक कान में पहनी मुरकी खोल ली, तभी बुजुर्ग की नींद खुली। उसने बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो वह दूसरे कान से मुरकी झपट ले गया। वारदात की सूचना पर बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग से जानकारी लेते हुये बदमाश की तलाश की, लेकिन उसका अभी पता नहीं चल पाया। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरु कर दी। 

Similar News