युवती को अहमदाबाद ले जाकर होटल में रेप करने का आरोपित बलवीर गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को फरार कर अहमदाबाद ले जाने व उसके साथ होटल में रेप करने के आरोपित बलवीर काठात को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गुलाबपुरा थाने के एएसआई सुंडाराम ने बताया कि एक युवती 20 फरवरी को थाना सर्किल से लापता हो गई थी। इसे लेकर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। पुलिस ने तलाश करते हुये युवती को अहमदाबाद से दस्तयाब कर लिया और यहां ले आई। युवती ने पुलिस को बयान दिया कि उसे फला का बाडिय़ा, जिला ब्यावर निवासी बलवीर 21 पुत्र हरदेव काठात फरार कर अहमदाबाद ले गया। जहां आरोपित ने उसे होटल में रखा और उसका मुंह बांधने के बाद उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने युवती के बयान पर केस दर्ज कर आरोपित बलवीर काठात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा।