200 फीट रिंग रोड पर फिर आतंक-: दूधिये पर चाकू से हमला, पहले भी हो चुकी आधा दर्जन वारदातों का अब तक नहीं खुला राज
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में 200 फीट रिंग रोड पर एक बार फिर बदमाश सक्रिय हो गये हैं। इन बदमाशों ने पांसल गांव से दुग्ध की सप्लाई देने शहर की ओर जा रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार किये और भाग निकला। वारदात, सोमवार सुबह साढ़े छह बजे हुई। इस वारदात के बाद एक बार फिर इस इलाके में दहशत का माहौल है। बता दें कि इसी 200 फीट रिंग रोड पर पूर्व में चाकूबाजी व लूटपाट की आधा दर्जन वारदातें हो चुकी है, जिनका राज 2 साल बीत जाने के बावजूद पुलिस आज तक नहीं खोल पाई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पुलिस की प्रोपर गश्त नहीं होने से हर वक्त दहशत बनी रहती है।
दूधिये पर किया चाकू से हमला
ताजा मामला सोमवार सुबह का है । बदमाश ने पांसल निवासी नारायण 37 पुत्र कालू जाट को 200 फीट रिंग रोड स्थित सिवाड़ा के बालाजी के पास रोक लिया। इसके बाद बदमाश ने दूधिये पर झपट्टा मारा। दूधिये ने बदमाश का एक हाथ पकड़ लिया, तभी बदमाश ने चाकू से उस पर एक के बाद एक तीन वार किये, जिससे वह लहूलुहान हो गया। हालांकि यह बदमाश पीडि़त से कुछ भी लूटकर नहीं ले जा पाया।
दुग्ध की सप्लाई देने जा रहा था नारायण
पुलिस के मुताबिक पांसल निवासी नारायण जाट ( 35 ) अपने गांव से दुग्ध लेकर सप्लाई देने शहर की ओर जा रहा था। सिवाड़ा के बालाजी के नजदीक पहले से झाडिय़ों में छिपकर बैठा बदमाश अचानक बाहर आया और नारायण को रोक लिया। इसके बाद नारायण पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच पीडि़त के बयान लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने वारदातस्थल पर पहुंच कर छानबीन भी की। प्रथमदृष्टया यह सामने आया कि बदमाश पैदल ही था, जो वारदात के बाद वहां से पैदल ही भागा।
रंजिश या लूट का इरादा?
नारायण जाट पर सोमवार सुबह चाकू से हमला किसी रंजिश के तहत किया गया, या फिर लूट के इरादे से। यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस इस दिशा में जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही सच सामने आ पायेगा। फिल्हाल इस वारदात के बाद इस क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले लोग दहशत में हैं।
पहले भी हो चुकी आधा दर्जन वारदातें, राज नहीं खुला
प्रताप नगर थाना इलाके में जिस 200 फीट रिंग रोड पर आज नारायण जाट के साथ वारदात हुई। इसी रोड पर एक किलोमीटर के दायरे में 2023 में आधा दर्जन वारदातें हो चुकी है। कई बेगुनहाह लोगों पर बदमाशों ने चाकू से हमले किये और नकदी व गहने और बाइक्स तक लूट ली थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी इन वारदातों से पुलिस आज तक पर्दा नहीं उठा पाई। ऐसे में बदमाश आज भी बेखौफ होकर खुले घूम रहे हैं।
200 फीट रोड को आतंक से मुक्त करने के किये थे उपाय
200 फीट रिंग रोड पर एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वारदातों के बाद आमजन में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। लोग इस मार्ग से गुजरने से भी डरने लगे थे, तब पुलिस ने इस रोड पर 24 घंटे गश्त की व्यवस्था की। चेक पोस्ट लगाया। अस्थायी चौकी, सीसी टीवी कैमरे भी लगाये और झाडिय़ों को भी कटवाया था। पुलिस की सख्ती के चलते अपराधों की चहल-कदमी इस रिंग रोड पर थम गई। इसके साथ-साथ पुलिस भी सुस्त हो गई।