दूल्हे को पीटा, दुल्हन का अपहरण
गुना। अशोकनगर से शादी के बाद विदाई होकर अपने ससुराल सवाईमाधोपुर के पचीपल्या गांव जाते समय दुल्हन का गुना के रूठियाई के पास बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इस दौरान दूल्हा विक्रम ने विरोध किया तो उससे बदमाशों ने मारपीट की।
सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा किया और देवास के पास पकड़ लिया। बदमाशों ने यह अपहरण प्रेम-प्रसंग के चलते किया था। बदमाश अलग-अलग जिले के बताए गए हैं। पांच बदमाशों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो फरार हैं। वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।
विक्रम के अनुसार कार से सात-आठ लोग उतरे और उन्होंने चाकू से गाड़ी के विंडो ग्लास तोड़ दिए। उन लोगों ने मुझे कार से उतारा और मारपीट की। पिटाई करने में आकाश नाम का एक युवक शामिल था। यह नाम दुल्हन लेकर कह रही थी कि आकाश इसे मत मारो। इसके बाद दुल्हन को अपनी कार में बैठाकर भाग निकले। इतना ही नहीं, बदमाशों ने गाड़ी के टायर भी पंचर कर दिए थे। इसके बाद हमने रूठियाई पुलिस चौकी पहुंचकर सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सिंहा के अनुसार जैसे ही इस घटना की सूचना मिली, इसके बाद धरनावदा पुलिस थाना प्रभारी प्रभात कटारे के नेतृत्व में एक टीम को इनकी तलाश में लगाया। टोल प्लाजा पर स्कार्पियो के निकलने की खबर के आधार पर पीछे किया और बदमाश देवास तक पहुंच पाए, वहां पकड़ लिए गए। इन बदमाशों में दो बदमाश खातेगांव देवास के भी हैं, इनके अलावा दूसरे बदमाश अन्य जगहों से हैं। बदमाशों के अलावा दुल्हन से भी पूछताछ की जा रही है।