रात को खाना खाकर सोया शिक्षक सुबह नहीं उठा
By : prem kumar
Update: 2025-03-03 15:30 GMT
भीलवाड़ा बीएचएन। रात को खाना खाकर सोया शिक्षक सुबह नहीं उठा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। घटना, गंगापुर थाने के आमली गांव की बताई गई है।
गंगापुर पुलिस के अनुसार, आमली निवासी और चीडखेड़ा स्कूल में शिक्षक श्रवण कुमार 42 पुत्र जगन्नाथ सोनी बीती रात खाना खाकर घर पर सो गये थे। इसके बाद सोमवार सुबह जब श्रवण कुमार नहीं उठे तो पत्नी ललिता ने उन्हें जगाना चाहा, लेकिन वे नहीं उठे। इसके चलते उन्हें गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।