खेत से लौटते बुजुर्ग को लुटेरों ने घेरा, हमला कर मुरकियां व गहने लूटे
भीलवाड़ा संपत माली। जिले के गलवा गांव के नजदीक बाइक सवार तीन लुटेरों ने खेत से घर लौट रहे बुजुर्ग को घेरकर हमला करने के बाद नकदी व सोने की मुरकियां छीन ली। हमले में घायल बुजुर्ग को कोशिथल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
गलवा निवासी देबीलाल गुर्जर ने बीएचएन को बताया कि उसके दादा नारायण पुत्र हीरालाल गुर्जर रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर से खेत पर अगरबत्ती करने गये थे। वहां से वे बाइक से पुन: घर लौट रहे थे। गांव से कुछ ही दूरी पर गलवा-देवरिया कच्चे रास्ते पर बाइक से आये तीन लुटेरों ने बाइक आगे लगाकर उसके दादा नारायण की बाइक रुकवा ली। इसके बाद दो बदमाश बाइक से उतरे और लाठियों से उन पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से वे गश खाकर नीचे गिर पड़े। इसके बाद इन बदमाशों ने नारायण के कानों में पहनी सोने की मुरकियां झपट ली और दस हजार रुपये भी लूट लिये। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग छूटे।
उधर, घायल नारायण ने चीख-पुकार मचाई तो आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने नारायण को कोशिथल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।