नकबजनी के मामले में तीन साल से फरार सुरेश गुर्जर गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की करेड़ा पुलिस ने नकबजनी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे आरोपित सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया है।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंंद्र सिंह के आदेश से वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत तीन साल से फरार चल रहे कांगसों का बाडिय़ा, चितांबा निवासी सुरेश पुत्र राजूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत करेड़ा की सरपंच पुष्पा टांक ने चार अप्रैल 22 को थाने में रिपोर्ट दी कि करेड़ा में एसडीएम ऑफिस के पास सार्वजनिक पार्क है, जहां पार्क में लोहे की बैंच, जिम करने का सामान, लगा था। निगरानी के लिए चौकीदार किशनलाल गवारिया था। किशन लाल पार्क में सो रहा था, तभी 17 मार्च 22 की रात को चोर पार्क में घुसे और वहां से लोहे की ब्रेंच, राउंड ब्रेंच, लोहे के झुले पिकअप में भरकर भाग रहे थे, तभी पिकअप की आवाज सुनकर चौकीदार की नींद खुल गई। चौकीदार ने चारों आरोपितों को देख लिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर पूर्व में भभाणा निवासी प्रकाश पुत्र भागूराम गुर्जर, राजू पुत्र दयाराम बलाई निवासी अलगवास और भगवानपुरा निवासी पवन पुत्र गोपाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सुरेश गुर्जर फरार चल रहा था।