असलम हत्याकांड-: चार बाल अपचारी डिटेन, लेन-देन के विवाद में ली थी जान

By :  prem kumar
Update: 2025-03-03 14:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। रायला के असलम मेव की हत्या कर शव को रस्सी से बांधकर बाइक सहित कुएं में डालने के मामले की गुलाबपुरा पुलिस ने चार बाल अपचारियों को डिटेन किया है। हत्या, लेन-देन के विवाद में की गई।

गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि भोजरास व बलवंतपुरा के बीच तालाब के पेटे में स्थित कुएं में लाश होने की सूचना 20 फरवरी की रात को पुलिस को मिली। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को निकलवाया, जिसकी पहचान पहचान हाउसिंग बोर्ड, रायला निवासी असलम 44 पुत्र सूल्तानखां मेव के रूप में की थी। असलम के पैर रस्सी से बंधे थे। उसकी बाइक भी इसी कुएं में पड़ी थी। पुलिस ने 21 फरवरी को सुबह पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।

सिंह ने बताया कि असलम, गुलाबपुरा थाने के रूपाहेली भट्टा क्षेत्र में वेल्डिंग शॉप चलाता था। वह रायला से रूपाहेली भट्टा के लिए डेली अपडाउन करता था। असलम 11 फरवरी को घर से अपनी शॉप पर गया था। जहां से शाम को शॉप से घर जाते समय वह लापता हो गया था। इसे लेकर 12 फरवरी को असलम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके छोटे भाई उस्मान खां ने दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस व परिजन असलम की तलाश कर रहे थे। लापता असलम की लाश मिलने के बाद भाई उस्मान खां ने गुलाबपुरा थाने में हत्या का केस दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद चार बाल अपचारियों को हत्या के इस मामले में डिटेन किया गया। पुलिस ने बताया कि बाल अपचारियों ने स्वीकार किया कि असलम, दूसरे पक्ष में14-15 हजार रुपये मांगता था। इसी के चलते 20 फरवरी को असलम को फोन कर भोजरास सरहद में बुलाया। असलम वहां पहुंचा तो बाल अपचारियों ने साफी से साफी से गला घोंटकर असलम की हत्या कर दी और शव को बाइक से बांधकर कुएं में डाल दिया था। 

Similar News