लव जिहाद के विरोध में सोमवार को रायपुर कस्बा भी रहेगा बंद

By :  prem kumar
Update: 2025-03-09 09:31 GMT

Brbrरायपुर हलचल न्यूज़।भीलवाड़ा में लव जिहाद ब्लैकमेलिंग और गैंगरेप की घटनाओंके विरोध में रायपुर कस्बा भी सोमवार को बंद रहेगा। बंद का निर्णय रविवार को कस्बे के नरसिहद्वारा मंदिर में आयोजित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व्यापार मंडल के साथ ही हिंदू संगठनों की बैठक में लिया गया। बैठक में तय किया गया कि सोमवार को रायपुर के बाजार बंद रखे जाएंगे ।साथ ही लव जिहाद की घटनाओं पर रोक लगाने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर दोपहर 1:00 बजे राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। बंद को संपूर्ण व्यापार मंडल और ग्रामीणों ने समर्थन दिया है । इस बैठक में व्यापार मंडल के सत्यनारायण भदादा, भाजपा नेता नाथूलाल शर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक दिनेश लक्षकार, पूर्व संयोजक दिनेश माली, पेंशनर समाज के रामगोपाल दाधीच,नगर पालिका के उपसभापति देवकिशन माली, जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष गौरव कोठारी, दिनेश सिंह तवंर, श्यामलाल माली, अनिल दाधीच, दिनेश लाड, निक्कू गौतम, गोविंद तेली, किशन कुमावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Similar News