गैंगरेप पीडि़ता का पुलिस ने कराया मेडिकल,दर्ज किये बयान, जल्द गिरफ्तारी की संभावना
भीलवाड़ा बीएचएन । प्रतापनगर थाना इलाके में गैंगरेप की शिकार पीडि़ता का पुलिस ने मेडिकल कराने के साथ ही बयान भी कमलबद्ध किये हैं। संभावना है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी करेगी। मामले में कुछ लोगों को डिटेन किये जाने की भी खबर है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि प्रताप नगर थाना इलाके में रहने वाले एक परिवादी ने पुलिस को दी कि वह अपने परिवार सहित सात साल से एक मकान में किराये से रह रहा है। वहींं आरोपित अब्दुल कादिर, उसकी पत्नी सानिया उर्फ सोनू, अपने छोटे भाई आदिल के साथ किराये से रहता है। आरोप है कि अब्दुल कातिर से दोस्ती का उसकी पत्नी सानिया उर्फ सोनू ने परिवादी की नाबालिग पुत्री पर दबाव बनाया। इसके बाद आरोपित कादिर उससे अश्लील हरकतें करने लगा। इस बारे में किसी को बताने पर माता-पिता व भाइयों को जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता जब 14 साल की थी तब अब्दुल कादिर ने 2022 में पत्नी सानिया के सहयोग से रेप किया। इसके बाद भी अब्दुल कादिर उससे रेप करता रहा। इतना ही नहीं आरोपिता सानिया के भाई आशिक उर्फ गोविंदा ने भी पीडि़ता से रेप किया।
एफआईआर के मुताबिक, अब्दुल कादिर और सानिया उर्फ सोनू द्वारा अपने परिचित समीर के साथ भी संबंध बनाने के लिए परिवादी की नाबालिग पुत्री पर दबाव बनाया। नाबालिग द्वारा मना करने पर अब्दुल कादिर व सानिया द्वारा नाबालिग के माता पिता भाइयो व पीडि़ता को मारने की धमकी दी गई। जनवरी 2024 में समीर ने भी नाबालिग के साथ अब्दुल कादिर के कमरे में जबरन बलात्कार किया और सानिया ने कमरे के बाहर खड़ी रहकर निगरानी की। परिवादी का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को जबरन अजमेर दरगाह चलने के लिए कहते और अजमेर दरगाह ले जाकर उसका धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बना रहे थे। आरोप है कि कादिर का भाई आदिल व सानिया का भाई इमरान भी पीडि़ता से अश्लील हरकतें करते थे। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच आरपीएस रविंद्र यादव कर रहे हैं।
जांच अधिकारी के निर्देश से रविवार को पुलिस ने पीडि़ता का राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया। साथ ही पीडि़ता के बयान भी कलमबद्ध करवाये गये। सूत्रों की माने तो इस मामले में पुलिस जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी। इस बीच, पुलिस के द्वारा कुछ लोगों को डिटेन करने की भी खबर है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।