सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पास कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला जीत पहलवान गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2025-03-09 14:54 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाडा पुलिस ने वर्ष 2021 की राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में धोखाधडी कर छदम अभ्यर्थी बन परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले मुख्य सरगना आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली का जीत पहलवान उर्फ जीतेंद्र फौजदार बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि 14 सितंबर.2021 को भीलवाडा जिलें में राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में छदम अभ्यर्थी भेजने की योजना बनाते चकदाथली, जयपुर ग्रामीण निवासी वीरेन्द्र 26 पुत्र कैलाश चन्द्र मीणा, खेमराज उर्फ सचिन पुत्र डुंगाराम मीणा निवासी कचराला कुकस, जयपुर को गिरफ्तार कर सुभाषनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में फरार इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे ललित मीणा 25 पुत्र रामसहाय मीणा निवासी सीरा की ढाणी गांव नारदपुर जयपुर को 21 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया था । इस आरोपित की सूचना पर भर्ती परीक्षा का मुख्य वांछित जीत पहलवान उर्फ जितेन्द्र फौजदार का पूर्ण नाम ज्ञात कर उसकी गिरफ्तारीके लिए 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपित जीत पहलवान के पुश्तैनी गांव मारोली डीग, जयपुर पहुंचकर जानकारी की ता पता चला कि आरोपित दिल्ली, गुडगांव, चण्डीगढ़ में रहकर जिम ट्रेनर का काम करने का पता चला। इस पर टीम ने पांच दिनों तक दिल्ली की विभिन्न करीब 100 से अधिक जिमों में पहुंच कर आरोपित की तलाश कर उसे डिटेन कर लिया। आरोपित को यहां लाने के बाद जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान निस्तारण दलने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित जीत पहलवान उर्फ जीतेन्द्र फौजदार 29 पुत्र राजन सिंह जाट मूलरूप से मोरोली जिला डीग हाल बगेडुराम का मकान सेकण्ड फ्लोर संगम विहार वजीराबाद,नई दिल्ली निवासी है। 

Similar News