गुजरात में भूकंप से हिली धरती, बनासकांठा के वाव में था केंद्र

Update: 2025-05-03 04:11 GMT
गुजरात में भूकंप से हिली धरती, बनासकांठा के वाव में था केंद्र
  • whatsapp icon

गुजरात में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ सिसमोलॉजी रीसर्च (ISR) ने इसकी जानकारी दी है। कुछ घंटे पहले उत्तरी गुजरात में 3.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके लगे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

स्थानीय प्रशासन की मानें तो झटके ज्यादा तेज नहीं थे। ऐसे में कहीं कोई जनहानि नहीं हुई है। किसी की जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है।

कहां रहा भूकंप का केंद्र?

इस भूकंप का केंद्र गुजरात के बानसकांठा में स्थित वाव को बताया जा रहा है, जो गांधीनगर से महज 27 किलोमीटर की दूरी पर है। शनिवार की सुबह 3:35 बजे भूकंप आया था। वाव में भूकंप का केंद्र जमीन से 4.9 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है।

Similar News