भीलवाड़ा बीएचएन। बारिश के सीजन के साथ ही जहरीले जंतुओं के हमले बढऩे लगे हैं। ऐसी ही तीन अलग-अलग घटनाओं में एक नौ साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला व किशोरी की हालत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, फूलियाकलां थाने के सांखलिया गांव निवासी नारायण गुर्जर की नौ साल की बेटी दीपा को सांप ने डस लिया। इसके चलते वह अचेत हो गई। दीपा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। इसी तरह जहरीले जंतु के काटने से आजाद नगर निवासी मुन्नी 33 पत्नी सोहनसिंह राजपूत व दाताकंला, मांडल निवासी भावना 16 पुत्री देवीसिंह दरोगा की हालत बिगड़ गई। दोनों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।