बालक के अपहरण की सूचना से मचा हडक़ंप, परिचित के साथ मिल गया सुरक्षित

Update: 2025-06-18 12:33 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा थाना इलाके में बुधवार को एक बालक के अपहरण की खबर से हडक़ंप मच गया। पुलिस ने तुरत-फुरत में जिले के साथ ही आस-पास के जिलों में नाकाबंदी करवाते हुये तलाश शुरु कर दी। करीब एक घंटे बाद ही बालक एक परिचित के साथ सुरक्षित मिल गया। इसके बाद ही परिजनों व पुलिस ने राहत की सांस ली।

शाहपुरा पुलिस के अनुसार, रहड़ गांव के एक बालक का बाइक सवार दो नकाबपोश लोगों द्वारा अपहरण कर ले जाने की पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये भीलवाड़ा के साथ ही पड़ौसी जिलों की पुलिस से नाकाबंदी करवाते हुये ई-मेल से सूचना भिजवा दी। साथ ही शाहपुरा थाना पुलिस ने भी तलाश शुरु कर दी। इस बीच, परिजनों ने एक अन्य गांव के मुकेश तेली, जो बालक के परिवार का परिचित था, उसे फोन किया। इस पर मुकेश ने बालक के उसके साथ होने व शाहपुरा आने की सूचना दी। इसके बाद बालक सकुशल मिल गया। इसके बाद ही पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि मुकेश के साथ जाने से पहले बालक ने परिजनों को नहीं बताकर अपने साथी बालक को उसके घर जाकर मुकेश के साथ शाहपुरा जाने की बात बताने के लिए कहा था। 

Similar News