भीलवाड़ा बीएचएन। शहर सहित जिले में चोरी की वारदातें थम नहीं रही है। चोर आये दिन कहीं न कहीं हाथ साफ कर रहे हैं, फिर चाहे वो मंदिर, दुकान या मकान और कोई सरकारी दफ्तर ही क्यूं न हो। ऐसी ही एक और वारदात शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में हुई, जहां बीती रात चंबल प्लांट कार्यालय में घुसे चोरों को जब कोई माल नहीं मिला तो वे सीसी टीवी कैमरे की दो डीवीआर चुरा ले गये।
मिली जानकारी के अनुसार, पटेलनगर क्षेत्र स्थित चंबल प्लांट के कार्यालय में बीती रात चोरों ने दीवार फांद कर पीछे से अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने कार्यालय में प्रवेश कर नकदी व कीमती सामान की तलाश की, लेकिन वहां ऐसा कोई कीमती सामान हाथ नहीं लगा। ऐसे में चोरों ने वहां लगे सीसी टीवी कैमरों की दो डीवीआर मशीनें चुरा ली और फरार हो गये। पुलिस का मानना है कि चोरों ने खुद के सीसी टीवी कैमरे में कैद होने का पता चलने पर यह डीवीआर चुराई होगी। फिल्हाल पुलिस ने सिक्युरिटी कंपनी के सुपरवाइजर दीपेंद्र सिंह ने प्रताप नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है।