भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के चपरासी कॉलोनी इलाके में बीती रात बच्चों के बीच कहासुनी और गाली-गलौच के बाद परिवार के बड़े लोग उलझ गये। इस झगड़े में एक युवक मारपीट और चाकू लगने से चोटिल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
अस्पताल चौकी सूत्रों के अनुसार, चपरासी कॉलोनी निवासी पवन कुमार पुत्र सुवालाल शर्मा के साथ भैंरू लाल व उसकी पत्नी ने मारपीट कर दी। चाकू से भी हमला किया, जिससे हाथ जख्मी हो गया। पवन को दसके दोस्त राजकुमार सिंधी ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पवन को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
पीडि़त के दोस्त राजकुमार का कहना है कि दोनों पक्षों के बच्चों के बीच-बोलचाल व गाली-गलौच को लेकर ही यह घटना हुई।