सावन के तीसरे सोमवार को हरणी महादेव सहित शिवालयों में उमडा श्रद्धालुओं सैलाब
♠सूरज निकलते ही हरनी महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें
♠चार बजे से कतार लगी
♠भक्तों ने चढ़ाए बिलपत्र, किया जलाभिषेक
भीलवाड़ा (हलचल)
सावन महीने के तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी। प्रमुख तीर्थ धामों पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। सुबह से ही प्रमुख तीर्थ हरनी महादेव , तिलस्वां महादेव के साथ ही जिले के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना करते हुए बाबा भोले का जलाभिषेक किया।
यहां उमड़ी भक्तों की भीड़
जिले के हरणी महादेव, तिलस्वां महादेव , सहित प्रमुख तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं सुबह चमत्कारी हरनी महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के साथ रही।
भगवान शिव को समर्पित सावन मास के पवित्र महीने का आज तीसरे सावन सोमवार के दिन शिव भक्तों की भीलवाड़ा शहर के शिवालयों में सुबह से भीड़ लगनी शुरू हो गई. भीलवाड़ा के हरणी महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली है. यह मंदिर भीलवाड़ा का सबसे प्राचीन और चमत्कारी मंदिर है, जहां पूरे साल भक्तों की अटूट आस्था देखने को मिलती है और सावन में यह आस्था और भी बढ़ जाती है. सावन माह में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है. जिले भर के शिवालयों में ‘हर-हर महादेव’ के जयकारे गूंज रहे हैं. सावन माह के दौरान भक्त अभिषेक कर जल, दूध, बिल्व पत्र, धतूरा और अन्य पूजन सामग्री से भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे.
श्री हरणी महादेव मंदिर ट्रस्टी महादेव जाट ने बताया कि भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना शुरू होने के साथ ही पहले दिन से मेले सा माहौल हे आज तीसरे सोमवार को सुबह 4 बजे से ही श्री हरणी महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि भगवान के दर्शन करने में कोई समस्या न हो. पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है और महादेव को जल चढ़ाने के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है.
तिलस्वा महादेव ट्रस्ट के सचिव मांगीलाल धाकड़ ने बताया कि सावन के तीसरे सोमवार को यहां भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी है। भाई हाल ही में अमावस्या पर करीब 2 लाख से अधिक भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे भक्तों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
