सांगानेर में मंदिर में दो पक्ष भिड़े, लाठी, बाल्टी और झाड़ू से बोला हमला, नाम पट्टिका को लेकर विवाद
भीलवाड़ा। सांगानेर कस्बे में रामदेव मंदिर में नाम पट्टिका लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भीड़ गए और मंदिर में ही लात घुसे लाठी और झाड़ू भी चल गए । इस दौरान महिलाएं भी एक-दूसरे से उलझ गईं। यहां तक कि एक युवक ने महिला को थप्पड़ भी मार दिया।
घटना संवेदनशील सांगानेर कस्बे के रामदेव मंदिर में गुरुवार दोपहर 2 बजे हुई । घटना का का वीडियो भी सामने आया है।
थाना प्रभारी शिवराज ने बताया कि सांगानेर कस्बे में रैगर समाज का रामदेव मंदिर है। दोपहर में रैगर समाज ने वहां नाम पट्टी लगाने की कोशिश की। वहां सर्व समाज के लोगों ने ऑब्जेक्शन किया था।
इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। सूचना पर वहां पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया। फिलहाल मौके पर शांति है।