भीड़ ने छेड़खानी करने वाले युवक की की धुनाई, पुलिस को सौंपा, एसके प्लाजा के पास की घटना, दो आरोपी फरार

Update: 2025-08-27 12:42 GMT



भीलवाड़ा हलचल। प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित एसके प्लाजा के पास बुधवार को छेड़खानी कर रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि तीन युवक वहां मौजूद लड़कियों से छेड़खानी कर रहे थे। लड़कियों ने विरोध किया तो मौके पर भीड़ जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हंगामा बढ़ता देख दो युवक मौके से फरार हो गए, लेकिन एक आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। आक्रोशित युवकों और राहगीरों ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद उसे प्रतापनगर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

पीड़ित लड़कियों ने आरोप लगाया कि पकड़ा गया युवक पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रहा था। घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

थाना पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही फरार दोनों युवकों की तलाश तेज कर दी गई है।


Similar News