सर्राफा व्यापारी के साथ 50 लाख की धोखाधड़ी-: मोती बनाने के लिए दिया सोना हड़पा, एफआईआर दर्ज

Update: 2025-09-05 14:47 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के एक सर्राफा व्यापारी के साथ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी ने कुछ लोगों के खिलाफ सोना हड़पने का मामला भीमगंज थाने में दर्ज करवाया है।

भीमगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नागौरी मोहल्ला निवासी सर्राफा व्यापारी विजय कुमार पुत्र श्यामलाल सोनी ने रामीन शेख सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह धर्मकांटा और सोने-चांदी का व्यापारी है। आरोपितों ने उससे लेकर सोना लेकर दाने बनाने का काम कर उसे विश्वास में लिया। इसके बाद करीब तीन माह पहले उसने, अपनी पत्नी व मां के जेवर गलाकर मोती व दाने बनाने के लिए 500 ग्राम फाइन सोना ईदरीश शेख और मोनू के समक्ष आरोपित को दिया। सोने की कीमत ज्यादा होने से रामिन ने बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक परिवादी को देते हुये तीन माह में सोना या 50 लाख रुपये लौटाने का आरोपित ने परिवादी को आश्वासन दिया। 26 अगस्त को परिवादी ने रामीन से संपर्क किया तो उसने जल्द ही सोना देने की बात कही। लेकिन उसने अब तक न तो सोना लौटाया और न ही रुपये। पुलिस ने विजय की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

Similar News