समेलिया खाल में कार सहित पानी में बहे एक व्यक्ति की मौत, दूसरा सुरक्षित

Update: 2025-09-07 09:48 GMT

शाहपुरा-BHN.शाहपुरा इलाके में समेलिया खाल में कार बहने की घटना से एक युवक की दर्दनाक मोत हो गयी तथा दूसरे को सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम शाहपुरा जिला चिकित्सालय में कराया गया।

आज सुबह समेलिया खाल में तेज बहाव के कारण कार बह गई, जिसमें से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा युवक सुरक्षित निकाल लिया गया। मृतक की पहचान घेवर गुर्जर कासोरिया निवासी के रूप में हुई है। घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम ने मिलकर बड़ी मुस्तैदी से कमलेश बलाई नामक युवक को सुरक्षित निकालने में सफलता प्राप्त की। परन्तु, घेवर गुर्जर कार में ही फंसे रहने के कारण बाहर नहीं आ सका। तत्पश्चात दो घंटे के प्रयास के बाद उनका शव निकाला गया।

घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम हेतु शाहपुरा जिला चिकित्सालय लाया गया। घटना पर विधायक डॉ. लालाराम बैरवा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिवारजनों को सांत्वना देकर परिवार को उचित सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

समेलिया खाल में भारी बारिश के चलते अचानक पानी का बहाव अत्यधिक हो गया था, जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।

Similar News