डोडा-चूरा के साथ पकड़ी एस क्रॉस कार, तस्कर गिरफ्तार

Update: 2025-09-16 14:55 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बीगोद थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर नाकाबंदी के दौरान 46 किलो डोडा-चूरा के साथ एस क्रॉस कार जब्त की है। इस मामले में अजमेर जिले के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

बीगोद थाना प्रभारी जयसुल्तान सिंह मंगलवार दोपहर पुलिस थाने के सामने भीलवाड़ा-मांडलगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान मांडलगढ़ की ओर से आई एक एस क्रॉस कार को पुलिस जाब्ते के सहयोग से रोका गया। तलाशी लेने पर कार में 46 किलो डोडा-चूरा मिला, जिसे पुलिस ने कार सहित जब्त कर अजमेर जिले के अरांई थाने के सील गांव निवासी धनराज जाट को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। डोडा-चूरा की खरीद-फरोख्त के संबंध में पुलिस आरोपित धनराज से पूछताछ कर रही है। 

Similar News