छह साल की बालिका की सर्पदंश और युवक की सडक़ हादसे में मौत

Update: 2025-09-23 15:14 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। छह साल की एक बालिका की सर्पदंश और सडक़ हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, बदनौर थाने के चैनपुरा निवासी मोतीलाल गुर्जर की छह साल की बेटी प्रियंका को खेत पर सांप ने डस लिया। तबीयत बिगडऩे पर प्रियंका को यहां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उधर, बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद ने बताया कि मंगलवार दोपहर कंकोलिया चौराहे पर एक वाहन ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। हादसे में आसींद निवासी सलीम 32 पुत्र अकबर की मौत हो गई। युवक, शाहपुरा की ओर जा रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

Similar News