पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

Update: 2025-10-21 09:44 GMT


भीलवाड़ा, NHN.मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) पारस जैन सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जिले के शहीद हुए पुलिस कस्टेबल स्व. औंकार रायका, पवन चौधरी, ईशाक मोहम्मद एवं  देवनारायण गुर्जर सहित भारतीय पुलिस सेवा के समस्त शहीदों के सम्मान में पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पांजलि दी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कुल 30 यूनिट रक्तदान किया गया।

यह आयोजन शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए उनके सम्मान में आयोजित किया गया, जिससे समाज में उनके प्रति कृतज्ञता एवं प्रेरणा का संदेश प्रसारित हो।


Similar News