भीलवाड़ा (BHN)। जिले के रायला क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति रायला तालाब में उतर गया और डूब गया। तालाब के पास मौजूद लोगों ने उसे बाहर आने के लिए कई बार आवाज दी, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वह पानी में डूब गया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने घंटों तलाशी अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग सका।
रायला थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह करीब १० से ११ बजे के बीच की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति अकेला रायला तालाब पर आया और पानी में उतर गया। जब वह गहराई की ओर जाने लगा तो आस-पास मौजूद लोगों ने उसे रोका और बाहर आने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। कुछ ही देर में वह पानी में डूब गया।
लोगों ने तुरंत घटना की सूचना रायला थाने को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया। पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नहीं चल पाया।
बताया जा रहा है कि डूबा व्यक्ति रामपाल लोहार उर्फ़ सेन ४० पुत्र नारायण बताया जा रहा हे जो अभी जीनगर मोहल्ले में रह रहा था। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है और तलाश अभियान जारी है।