भीलवाड़ा ( BHN)। जसवंतपुरा क्षेत्र स्थित एक सीएनजी पंप पर मंगलवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के एक अधिकारी और पंपकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने पर अधिकारी की पत्नी ने रायला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीन पंपकर्मियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना रायला प्रभारी के अनुसार, आरएएस अधिकारी अपनी पत्नी के साथ सीएनजी भरवाने पंप पर पहुंचे थे। इसी दौरान सीएनजी भरवाने की प्रक्रिया को लेकर पंप कर्मचारियों से उनकी बहस हो गई। विवाद बढ़ते हुए झगड़े में बदल गया। अधिकारी की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लोगों — दीपक माली, प्रभुलाल कुम्हार और राजा शर्मा — को हिरासत में लिया।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।
इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासनिक अधिकारियों और आम नागरिकों के बीच व्यवहार को लेकर सवाल उठा रहे हैं।