मां के साथ तालाब पर गया १३ साल का बालक डूबा, दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं
भीलवाड़ा (BHN)। जिले के बेका खेड़ा गांव में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में १३ वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालक अपनी मां के साथ कपड़े धोने गया था, जहां पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा। दीपावली के दिन हुई इस घटना से गांव में त्योहार की खुशियां ग़म में बदल गईं।
फूलियाकलां थाना क्षेत्र के दीवान गोपाल लाल के अनुसार, ग्राम बेका खेड़ा निवासी सत्तू कीर की पत्नी मंगलवार दोपहर अपने पुत्र गोवर्धन (१३) के साथ तालाब पर कपड़े धोने गई थीं। इस दौरान गोवर्धन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिरकर डूब गया।
मां की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने तलाश कर बालक को बाहर निकाला और उसे गुलाबपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से गांव में शोक की लहर है और दीपावली का त्योहार मातम में तब्दील हो गया।