भीलवाड़ा (बीएचएन)। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक अज्ञात महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
प्रतापनगर थाना पुलिस के अनुसार, यह महिला पिछले तीन वर्षों से रामनगर क्षेत्र स्थित सुधारगृह में रह रही थी। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि शव को पहचान के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।